इन पलकों कि निगेहबानी में
अश्क का बहना मुनासिब नहीं लगता
$$$$$$$$$%%%%%%%%%$$$$$$
लाख आजादी कि दलीलों पर
वो परिंदा रिहा होकर रिहा नहीं लगता
$%%%%%%%@@@@@@@@@@$$
अपनी शर्तों पर जीने कि ख्वाहिशें
कर ही देती है अक्सर तन्हा मुझे
@@@@#@@#################
वक़्त पर अपनी ही प्यास बुझाते
कुछ घड़े खुद में रीते ही मिले
$$$$%%%%%%%%%_-_______###$$$
#गद्दार
No comments:
Post a Comment